आज गांव खरेरी- बागरैन मे चोखट_से_चौपाल_तक_चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्यातिथि गांव की सरपंच गायत्री देवी , विशिष्ट अतिथि विजय राम पूर्व सरपंच, अशोक कोली सरपंच , प्रेमसिंह महामना , अध्यक्षता सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने की ।
इस अवसर पर गायत्री देवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो योजना चलाई है वे सभी देशहित , गरीब हित में है । लोगो को उनका लाभ लेना चाहिए। सुमन कोली ने कहा युवाओं के लिए केंद्र की मोदी सरकार ” अग्निपथ योजना ” उन युवाओं के लिए लाई है , जिनमें देश के लिए कुछ करने की चाहत है । देश को इस योजना से युवा सेना मिलेगी जो दुश्मन से युद्ध मे लोहा ले सके । योजना में हमारे युवा अग्निवीरों ( सैनिकों ) के भविष्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखा गया है।
वही युवाओं के लिए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्किल इंडिया ” युवाओ के लिए कौशल प्रशिक्षण की ऐसी योजना है जिसमे युवा मोबाइल रिपेयर , सिलाई , स्लीपर बनाना , कंप्यूटर, अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण रूचियानुसार सीख कर किसी कंपनी मे रोजगार पा सकते है या फिर स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकते है । उद्योग स्थापित करने में यदि धन की कमी है तो “मुद्रा लोन योजना ” से वह लाभ ले सकता है । मेक इन इंडिया का उद्देश देश के उत्पादों को बढ़ावा देना और देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
महिलाए स्वयं सहायता समूह के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के माध्यम से बिना व्याज के २ लाख रूपये तक का लोन ले सकती है । इस अवसर पर अभयसिंह जादौन पूर्व चेयरमैन, मोहनसिंह जादौन किसान मोर्चा,सरोज देवी उपाध्यक्ष कैला देवी झील, उदयभान जांगिड़, महेश सिंह राजपूत, रूपेश सिंह, अजय प्रजापत, सतेंद्र जादौन, हिमांशु जादौन, रामकुमार दीपक, अभिषेक, हरकेश कुमार, सचिन, चंद्रपाल, रिंकू,मुन्ना , आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा