भरतपुर,13 अगस्त 2023। भाजपा एवं तिरंगा यात्रा कमेटी की ओर से यात्रा के संयोजक यश अग्रवाल के सानिध्यं में भरतपुर शहर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 14 अगस्त को सुबह 9ः30 बजे निकाली जा रही तिरंगा यात्रा बाइक रैली में षामिल होने के लिए यश अग्रवाल एवं उनकी टीम ने शहर के मुख्य बाजार में व्यापारी,राहगीर,कार्यकर्ता आदि को निमन्त्रण पत्र बांटकर तिरंगा यात्रा बाइक रैली में शामिल होने की अपील की।
तिरंगा यात्रा बाइक रैली कमेटी के संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि भाजपा एवं तिरंगा यात्रा कमेटी के द्वारा 14 अगस्त को सुबह 9ः30 बजे स्वर्ण जयन्ती नगर स्थित भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा बाइक रैली शुरू होगी,जिस तिरंगा यात्रा रैली कार्यक्रम को सफल बनाने केलिए सर्राफा बाजार,लक्ष्मण मन्दिर,जामा मस्जिद,कोतवाली,बासन गेट,कुम्हेर गेट,पुराना डाकघर, गंगा मन्दिर,मथुरा गेट,रनजीत नगर आदि स्थान के व्यापारी,राहगीर,युवा,भाजपा कार्यकर्ता आदि को तिरंगा यात्रा बाइक रैली निमन्त्रण पत्र बांटे गए और तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।
भरतपुर शहर के अलावा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायत एवं नगर निगम के वार्ड 1 से 65 तक के लोगों को भी निमन्त्रण पत्र भेजे गए और दूरभाष पर भी यात्रा का निमन्त्रण दिया गया। उन्होने बताया कि तिरंगा यात्रा बाइक रैली 14 अगस्त को भाजपा कार्यालय से शुरू होकर काली बगीची,वी-नारायण गेट,बिजली घर,मथुरा गेट,गंगा मन्दिर,जामा मस्जिद,सर्राफा बाजार,लक्ष्मण मन्दिर,कोतवाली,कुम्हेर गेट,रेडकॉस सर्किल,आरबीएम अस्पताल,कन्नी गुर्जर चौराहा होकर भाजपा कार्यालय पहुंचेगी,जहां रैली का समापन होगा।
संवाददाता- आशीष वर्मा