भरतपुर  5-5-23 –  नटवर युवा टीम की ओर से मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय विधालय के खेल मैदान पर आयोजित हो रहे द्वितीय कबड्डी महाकुंभ के 5वें दिन रोमांचकारी कबड्डी के मुकाबले हुए जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जिताने के लिये पूरी दमखम के साथ कबड्डी के मैच खेलकर दर्शकों को  रोमांचित कर दिया

कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक नटवर सिंह ने बताया कि डे-नाइट के सिंथेटिक मेट पर 5वें दिन आयोजित सुपर लीग मैच में मुरवारा की टीम ने जघीना की टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया तो वहीं गांवड़ी की टीम ने मोरोली कला की टीम को रोमांचकारी मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की इसी प्रकार टीम नम्बर वन ने बिलौठी की टीम को पटकनी देकर  विजय हांसिल की ।

प्रतियोगिता में टीम के गुरुदीप सिंह,अजय फौजदार,लक्ष्मण बिलौठी, सुरेश फौजदार, विदेश,पुष्पेंद्र, वीरू ने सहयोग प्रदान किया । प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका शारिरिक शिक्षक उर्मिला, भीमसिंह,सत्यवीर,सुशील शरीफ,कुशमेन्द्र, पूजा,नीलम,राजेश ने निभाई । आकर्षक कमेंट्री रेनू चौधरी,जलसिंह, विजय सिंह ने की