भरतपुर फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन ग्रीन गार्डन मैरिज होम में जिलाध्यक्ष अरविन्दपाल की अध्यक्षता में प्राइस व सर्टिफिकेट वितरण के साथ समापन हुआ इसमें मुख्य अतिथि सुनील चतुर्वेदी सौरव फौजदार विभाग प्रमुख एबीवीपी सुभाष फौजदार कृपाल सिंह लाल सिंह डीएफओ रहे।विशिष्ट अतिथि त्रिलोक शर्मा विष्णु सैनी धीरेंद्र सिंह कोच रज्जन सिंह अनुराग सिंह करौली तेजेंद्र पाल गुड्डू रहे।
जिलाध्यक्ष अरविंद पाल जी ने बताया की दो दिवसीय जिला स्तरीय टूर्नामेंट मैं अंडर14 बालिका वर्ग व बालक वर्ग इसी प्रकार अंडर-17 मैं बालिका वर्ग व बालक वर्ग में अव्वल रहे पथम व द्वितीय श्रेणियां को क्रमशः गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल,व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा रनरअप रहे सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया गया। हमारे भरतपुर में फुटबॉल खेल की अपार प्रतिभाएं छुपी हुई है।जिन्हें इस प्रकार के विशेष टूर्नामेंट द्वारा निखारा जा सकता है। इससे प्रतिभाओं को संभल मिलता है विशेषकर बालिका वर्ग मैं विशेष उत्साह है हमारी कुछ बालिकाओं ने राज्यस्तरीय एवं देश स्तरीय टूर्नामेंट खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। अतः हम सभी को बच्चों की रुचि देखते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाना चाहिए
संवाददाता- आशीष वर्मा