प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आगामी एक वर्ष में राजस्थान में एक भी सड़क टूटी हुई दिखाई नहीं देगी। राजे ने कहा कि एक वर्ष में 2300 करोड़ रुपये की लागत से 14 हजार 100 किमी लंबाई की क्षतिग्रस्त सड़कों के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को धौलपुर जिले के मरैना में धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना के शिलान्यास सहित लगभग 1220 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेशभर में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत और नई सड़कें बनाने का वादा किया था, इस वादे को निभाते हुए चार वर्ष में 3 हजार 537 करोड़ रुपये खर्च कर 22 हजार 262 किमी सड़कों को नई करने का कार्य किया है।
धौलपुर में होंगे 467 करोड़ लागत के सड़क विकास कार्य
सीएम राजे ने कहा कि धौलपुर जिले में बीते चार सालों मे 1058 करोड़ रुपये से सड़कों के 175 कार्य करवाए गये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में 467 करोड़ रुपये के 127 कार्य और करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने धौलपुरवासियों को नई सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि पुरानी बाड़ी सड़क को हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल करने के लिए विकसित किया जाएगा।
धौलपुर लिफ्ट परियोजना का 2020 तक पूरा होगा काम: मुख्यमंत्री राजे ने धौलपुर लिफ्ट परियोजना की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यह देश की पहली सिंचाई परियोजना है, जिसमें 1600 किमी पाइपलाइन का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। कुल 852 करोड़ रुपये लागत वाली यह परियोजना वर्ष 2020 तक पूरी भी हो जाएगी। इस परियोजना से धौलपुर जिले की बाड़ी, धौलपुर तथा राजाखेड़ा तहसीलों के 234 गांवों के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध होगा। राजे ने आगे कहा कि 37 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) की विस्तृत कार्य योजना स्वीकृति के लिए केन्द्र को भेजी जा चुकी है। इस परियोजना से धौलपुर लिफ्ट एवं चम्बल लिफ्ट भी जुड़ेंगी और पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में किसानों को दो फसलें लेने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने धौलपुर में इनका किया उद्घाटन एवं शिलान्यास:-
उद्घाटन: (राशि करोड़ मेंं)
- 132 केवी जीएसएस मरैना (15.92 करोड़ रुपये)
- सूचना एवं जनसम्पर्क केन्द्र धौलपुर का नवनिर्मित भवन (1.50 करोड़ रुपये)
- सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह धौलपुर का नवनिर्मित भवन (1.28 करोड़ रुपये)
शिलान्यास:
- धौलपुर लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना (852 करोड़ रुपये)
- नवीन भवन जिला चिकित्सालय धौलपुर (100 करोड़ रुपये)
- एनिकट निर्माण – अलीगढ़-सखवारा, गढ़ी चटौला, जसूपुरा, टेहरी का पुरा-मालौनी खुर्द (14.09 करोड़ रुपये)
- राज्य उच्च मार्ग संख्या-2 ए (धौलपुर-राजाखेड़ा) का सुदृढ़ीकरण (52 करोड़ रुपये)
- ग्रामीण गौरव पथ तृतीय चरण (52 कार्य) (30 करोड़ रुपये)
- आरआईडीएफ योजनान्तर्गत 55 सड़कों की मरम्मत (16.57 करोड़ रुपये)
- विभिन्न ग्रामीण सड़कों का निर्माण (15.15 करोड़ रुपये)
- राजकीय महाविद्यालय भवन राजाखेड़ा (6.08 करोड़ रुपये)
- 132 केवी जीएसएस रीको औद्योगिक क्षेत्र धौलपुर (15.16 करोड़ रुपये)
- अमृत योजना में धौलपुर शहर की पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण (44.67 करोड़ रुपये)
- धौलपुर शहर में तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण (2.96 करोड़ रुपये)
- अमृत योजना में धौलपुर कस्बे में सीवरेज सिस्टम का विस्तार (35.24 करोड़ रुपये)
- 132 केवी जीएसएस बाड़ी, धौलपुर (17.36 करोड़ रुपये)
कुल राशि: (लगभग) 1220 करोड़ रुपये.