मोहलड़िया औद्योगिक क्षेत्र के समीप शुक्रवार की दोपहर तीन लोगों ने ईको कार से टक्कर मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना को लेकर नीमराना डीएसपी महावीर शेखावत ने बताया कि पिपली निवासी शरीफ खान पुत्र लादूखान ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमें शरीफ ने बताया कि महबूब खान को योगेंद्र, सतीश और कमलेश ने औद्योगिक क्षेत्र में ईको वाहन से टक्कर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गई
बिचपुरी रोड पर शराब पीने के दौरान मृतक महबूब, सतीश, कमलेश व योगेंद्र का आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद महबूब उठकर चला गया और तीनों आरोपी पीछे से ईको कार लेकर आ गए। सतीश, कमलेश और योगेंद्र ने तेज रफ्तार कार से महबूब को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।महबूब के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।