news of rajasthan
Jaipur: The problem of water in the city will soon be a permanent solution.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के वासियों को मंगलवार और बुधवार को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, बीसलपुर पेयजल परियोजना के रखरखाव के लिए आज मंगलवार को शटडाउन किया जाएगा। इस शटडाउन के चलते जयपुर शहर में सांयकालीन जलापूर्ति आंशिक रुप से प्रभावित होगी। इसके साथ ही 4 अप्रैल को सुबह होने वाली पानी की सप्लाई भी देरी से शुरू होगी और पानी का प्रेशर कम रहने की भी संभावना है। इस परेशानी से बचने के लिए जलदाय विभाग द्वारा शहर के लोगों से समुचित जल भंडारण की अपील की गई है।

news of rajasthan
File-Image: राजधानी जयपुर में आज से दो दिन तक रहेगी पानी की किल्लत.

बीसलपुर बांध के इंटेक पम्प हाउस पर मरम्मत कार्य किया जाएगा शटडाउन के दौरान

बता दें कि गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए यह शटडाउन लिया जा रहा है। शटडाउन मंगलवार सुबह साढे ग्यारह बजे से शाम साढ़े सात बजे तक के लिए होगा। इस दौरान बीसलपुर बांध के इंटेक पम्प हाउस पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टोंक जिले स्थित बीसलपुर बांध जयपुर शहर में पेयजल सप्लाई का मुख्य स्रोत है। जयपुर शहर का मानसरोवर, मालवीय नगर, आदर्श नगर, तिलक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, महेश नगर, झोटवाड़ा, निवारु रोड़, सीकर रोड़, अजमेर रोड, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, दिल्ली रोड़ और सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र सहित कई इलाकों में इस शटडाउन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। गुरुवार से पहले की तरह की पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

Read More: राजे सरकार विशेष शिक्षकों के 1500 पदों पर जल्द ही करेगी भर्ती