भीषण गर्मी मे पक्षिंयो को हो रही परेशानी को देखते हुए द स्मार्ट अजमेरियन ने पक्षिंयो के लिए दान-पानी की व्यवस्था का सेवा कार्य करने का बीडा उठाया है। मनीष सेन बताया कि इस क्रम मे गुरूवार को राजा साईकिल स्थित रेलवे उधान मे पक्षिंयो के लिए अलग अलग जगह पर दाना- पानी के लिए मिट्टी की परिंडे लगाये गये।
संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि भीषण गर्मी के समय मे इन बेजुबान पशु – पक्षिंयो की सेवा करना हर आम नागरिक को अपना कर्तव्य मानकर करना चाहिए इससे जीव रक्षा तो होती ही है साथ ही हम प्रकृति की भी रक्षा करते है द स्मार्ट अजमेरन संस्था हर वर्ष इस गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दान-पानी की व्यवस्था करती रही है साथ ही लोगो को इस विषय मे जगरूक करती है व प्रोत्साहन के लिए निशुल्क परिदों का वितरण भी किया जाता है ताकि इस भीषण गर्मी मे लोग अपने घरो की छतों पर व आसपास दान- पानी के लिए मिट्टी के परिंडे रखने के लिए आगे आये।
इस अवसर पर सोना धनवानी, गिरिश आसनी, मनीष सेन, दिनेश के शर्मा, हरिराम कोढवानो, विनोद आसनानी, भरत, हरीश लखयानी, राजगीर सिह रावत, युवराज सिंह रावत, आदित्य रावत मौजूद थे ।