ज्वैलर के पास काम करने वाला बंगाली नौकर 37 ग्राम सोना लेकर भाग गया। दो दिन से नौकर का कुछ पता नहीं चल सका है। अब मालिक ने नौकर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
सीकर शहर निवासी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी ज्वेलरी की दुकान है। दुकान पर बंगाली कारीगर जसीम अली काम करता था। 31 जुलाई को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह 37 ग्राम सोना लेकर मशीन पर कटवाने गया था। डेढ़ घंटे तक वापस नहीं लौटा।
दो दिन तक इंतजार किया लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। फोन भी बंद आ रहा है। साथ ही, वह उस कमरे में भी नहीं मिला जहां वह रहता था। सोने की कीमत करीब 2 से 2.50 लाख रुपये है। पुलिस ने नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।