भरतपुर  पंचायत समिति कुम्हेर क्षेत्र के समस्त सरपंचों ने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का पंचायत समिति डीग को नवीन जिला घोषित कराने पर विशेष आभार व्यक्त किया है।

पंचायत समिति कुम्हेर की प्रधान कविता फौजदार एवं उप प्रधान चंचल कुमारी की उपस्थिति में पंचायत समिति कुम्हेर क्षेत्र के समस्त सरपंचो ने सामूहिक रूप से पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डीग के नवीन में जिला बनने से क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने एक स्वर में पर्यटन मंत्री को विश्वास दिलाया कि कुम्हेर क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत डीग जिले में शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थों के कारण आमजन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं किसी भी रूप में उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएंगा, उधर ग्राम पंचायत उबार एवं सोगर के ग्रामीण आमजनों द्वारा भी डीग के जिला बनने पर खुशी जाहिर की है तथा क्षेत्र के विकास के लिए डीग जिले में रहने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री द्वारा डीग को जिला बनने के साथ ही रारह को भी उप तहसील से तहसील का ददर्जा मिलने से क्षेत्रीय लोगों के कार्य एवं समस्याओं का समाधान नजदीकी स्तर पर हो सकेगा।

इस अवसर पर कुम्हेर प्रधान कविता फौजदार ,उप प्रधान चंचल कुमारी, सरपंच गुनसारा द्वारिका, पूर्व सरपंच उसरानी हरि ओम ,पूर्व सरपंच सोगर विक्रम सिंह , पूर्व चेयरमैन कुम्हेर केदारनाथ सैनी ,सरपंच थैरावर हरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच उबार छतर सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा