भीलवाड़ा। बिजोलिया प्रखंड के सलावटिया गांव में देर रात अज्ञात लोगों ने गेस्ट हाउस में घुसकर संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्यारों ने सबूत मिटाने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ दिए। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर बिजोलिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि एनएच 27 सलावटिया गांव में समदानी गेस्ट हाउस एवं रिसोर्ट संचालक सागर (20) की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक हमलावरों से बचकर पास के दूसरे होटल में भाग गया। यहां भी हत्यारों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। वहीं, हत्यारे सबूत मिटाने के लिए होटल का सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और एलसीडी भी लेकर फरार हो गए। घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की खून से लथपथ लाश रिसोर्ट के बाहर बाहर मिली थी।