भारतीय किसान संघ भरतपुर की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन किसान भवन नवीन मंडी यार्ड भरतपुर में जिलाध्यक्ष रमनसिंह कसौदा की अध्यक्षता में किया गया l भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नाहरोली ने बताया कि बैठक में किसानों की पीने के पानी एवं सिंचाई के पानी की व्यवस्था एवं इआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा मिले तथा सरसों मंडी में नमी एवं दागी सरसों पर बट्टा को मनमर्जी तरीके से किसानों को काटा जा रहा है।

सरसों पर बट्टा ना लगे तथा इसके साथ साथ जैसे सरकार ने गेहूं सरसों बाजरे की एमएसपी जारी कर रखी है उसी प्रकार बागवानी किसानों के लिए राजस्थान सरकार सब्जी पर भी एमएसपी जारी करें आदि किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया एवं राजस्थान सरकार से अनुरोध किया गया की सब्जी पर भी सरकार एमएसपी जारी करें जिससे बागवानी किसानों को राहत प्रदान की जा सकेl

इस अवसर पर रमनसिंह कसोदा मोहनसिंह सेत अजमेरसिंह इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली जगतारसिंह उज्जैन राजेंद्र कसोदा शेरसिंह राजावत राजेश कंजौली मिट्ट्ठूसिंह इंदौरिया विजयसिंह कुंवरसेन जगमीत प्रतापसिंह मोतीलाल शिवसिंह राजेश दिलीप मेघराज मुकेश पूरनसिंह फौरन कंजौली बृजेश लक्खासिंह कमलसिंह फौजदार मुकेश मीणा पंकज राजू आदि किसान भाई मौजूद रहेl

संवाददाता- आशीष वर्मा