दिनांक 5अगस्त 2023 को भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के कार्यकारणी सदस्यों की एक मीटिंग जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, मीटिंग में मुख्य रूप से यू .डी . टैक्स की विसंगतियों को लेकर चर्चा हुई ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने बताया कि यू .डी. टैक्स से सम्बन्धित कुछ बिंदुओं को लेकर सोमवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मेयर से मुलाकात करेगा यह वह बिंदु है जिन पर अगर नगर निगम चाहे तो आपसी सहमति बन सकती हैं, और व्यापारी भी यू डी टैक्स जमा कराने को तैयार हो सकता है,

ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि 9अगस्त को व्यापारी दिवस के उपलक्ष में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमे देश भर के व्यापरिक संघठनो के सदस्य शामिल होंगे , जिसमे भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के सदस्य भी शामिल होंगे, भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ द्वारा अतः अधिक से अधिक व्यापारी इस सम्मेलन में शामिल हो ऐसी अपील की गईं।

मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारियों ने भरतपुर में व्यापारियों के साथ बढ़ रहें अपराधो को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते कहा की आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट चोरी ठगी की घटनाएं तो आम बात हो ही गईं हैं, अब कुछ दिनों से एक नई आफत रंगदारी वसूलने की धमकियां और भड गई, वैसे ही व्यापारी को इस मंदी के दौर में अपने खर्चे निकलना मुश्किल हो रहा है, ऊपर से इस तरह की बढ़ती अपराधिक घटनाएं कोड़ में खाज का काम कर रहीं हैं, इस पर तुरन्त कड़ी रोक लगनी चहिए, बढ़ते अपराधो पर रोकथाम के लिए शीघ्र ही व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे।

मीटिंग में ज़िला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा, विष्णु जैन, सुनील प्रधान, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, अंजुम सिंघल, नीलू सिंघल, मनीष मेहरा, तेजवीर सिंह, गोपी सिंह, रमेश, शेखर, श्री किशन, सागर गुप्ता इत्यादि कार्यकारणी सदस्य मौजूद थे

संवाददाता- आशीष वर्मा