भरतपुर 11 सितंबर 2023 नगला माना की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, मूलभूत सुविधाओं की कमी किसी कि ज़िंदगी पर भारी पड़ी है। यह अत्यंत दुखद है की कीचड़ से भरे कच्चे रास्ते की वजह से समय पर ना पहुंचने से किसी का जीवन समाप्त हुआ। कांग्रेस विधायक सुभाष गर्ग की अनदेखी और लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
आज भरतपुर के नगला माना गांव में पहुंच कर ऐसा लगा जैसे कि सदियों के पिछड़ेपन से यह गांव जूझ रहा है। भरतपुर के पिछड़ेपन का इससे बड़ा कोई प्रमाण नहीं हो सकता।
नगला माना गांव के पिछड़ेपन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गांव में वाहन ले जाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, और तो और पगडंडी और रास्तों पर इतना कीचड़ भरा रहता है कि इसमें पैदल चलना भी मुश्किल है।
संवाददाता- आशीष वर्मा