जयपुर। युवती को उसके प्रेमी ने घर से भगाया। भागने से पहले दोनों ने मिलकर घर से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चुरा ली। उसने प्रेमिका को भगाने के साथ ही अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की योजना भी बनाई थी। पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आठ जून को उसकी 20 वर्षीय बेटी घर से कोचिंग गयी थी। शाम को पढ़ाई करने के बाद वह घर नहीं लौटी। तलाश करने पर पता चला कि वह गायब है।

उसी दिन शास्त्रीनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बेटी की तलाश में परिजन हरियाणा पहुंचे। पता चला कि राहुल नायक नाम के लड़के ने शादी की नीयत से बेटी को भगा ले गया। करीब 4-5 दिन तक आरोपी राहुल अपने दोस्त योगेश के साथ जयपुर में रहा।

उसने दोस्त के साथ मिलकर बेटी को भगाने का प्लान बनाया था। जयपुर में रहकर वह बेटी को भगाने के लिए उकसाता रहा। बेटी को ढूंढ़ने के बाद परिजन घर लौटे और तलाश की तो घर का कीमती सामान गायब मिला। घर में संदूक में रखे जेवरात-कैश बाक्स गायब मिले। दोनों युवकों ने बेटी को अगवा करने के साथ ही नकदी और जेवरात भी साथ में चुरा लिए।

चोरी गए सामान में सोने की 3 अंगूठी, 3 चेन, 2 मंगलसूत्र, 4 जोड़ी कान की बाली, 2 चांदी के गिलास, नारियल, पायजेब का जोड़ा, 4 अंगूठियां, 4 चेन और 2 लाख रुपये और मोबाइल-लैपटॉप शामिल हैं।