स्वास्थ्य मंदिर की महिला सेवा इकाई की कार्यकारी मीटिंग का आयोजन आज अध्यक्ष कविता गोयल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंदिर रणजीत नगर पर की गई। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष कविता गोयल ने अगस्त और सितंबर माह में किए गए सेवा कार्यों की विवेचना करते हुए बताया कि महिला सेवा इकाई ने अगस्त माह में पांच लड़कियों की स्कूल फीस, मदर मिल्क बैंक में दूध दान करने वाली 11 महिलाओं का सम्मान, स्वास्थ्य मंदिर आश्रम पर कमरा निर्माण में सहयोग जैसे सेवा कार्य किए गए।

इस अवसर पर उज्जैन के भामाशाह नरेंद्र मंगल द्वारा स्वास्थ्य मंदिर आश्रम में एक कमरा निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये का चेक महिला सेवा इकाई की कोषाध्यक्ष रेनू सिंह ज़घीना एवं समस्त इकाई को कनुप्रिया अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। कोषाध्यक्ष रेनू सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंदिर आश्रम का पूरा निर्माण भामाशाहों के सहयोग से हो रहा है कोई भी भामाशाह अपने प्रियजनों के नाम कमरा निर्माण, अन्नपूर्णा रसोई, हॉल निर्माण मंदिर निर्माण, पार्क निर्माण में सहयोग प्रदान कर सकता है।

संवाददाता- आशीष वर्मा