भरतपुर, 12 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुरूप जिले में मंहगाई राहत शिविरों में पंजीकृत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को 15 अगस्त से उचित मुल्य दुकानों के माध्यम से निशुल्क फूड पैकेट वितरण किये जायेंगे।

जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय कक्ष में जिला मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि जिले में फूड पैकेट आपूर्ति का कार्य राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपूर्तिकर्ता संवेदक द्वारा फूड पैकेट्स की आपूर्ति उचित मुल्य दुकानों वितरण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फूड पैकेट में 1 किलो चना दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक ,100 ग्राम मिर्च पाउडर ,100 ग्राम धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर होगा इसके साथ ही एक लीटर खाद्य तेल भी उपलब्ध कराया जायेगा

जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि 15 अगस्त को उचित मूल्य दुकानों पर योजना का उद्घाटन समारोह ध्वजारोहण के साथ होगा जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी परिवार उपस्थित रहेंगे। उद्वघाटन समारोह के सफल संचालन हेतु उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दुकान पर एक सरकारी कार्मिक की नियुक्ति की जाये। उन्होंने उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने हेतु सभी उचित मूल्य दुकानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ब्रान्डिंग के तहत पेंट , फ्लेक्स तथा बेनर्स से सुसज्जित करने की कार्यवाही की जाने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी लाभार्थी परिवारों को विश्वास दिलाया कि ऐसे सभी लाभार्थी परिवार महंगाई राहत शिविरों में अपना पंजीयन करा लिया है उन्हें इस माह के अन्त तक निशुल्क फूड पैकेट उपलब्ध करा दिये जायेंगे साथ उन्होंने खाद्य सुरक्षा के ऐसे लाभार्थी परिवार जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे नजदीकी मंहगाई राहत कैम्प में जाकर अपना पंजीयन आवश्यक रूप से करवा लें बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग देवेन्द्र परमार कोषाधिकारी भरतपुर आशा पाल मौर्य सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सत्येन्द्र मीणा जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

संवाददाता- आशीष वर्मा