भरतपुर के सूरजपोल चौराहा स्थित बघेल बगीची पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस दौरान समाज की ओर से डॉ. गर्ग का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के विकास की गति को थमने नहीं दिया जाएगा और जो विकास के कार्य पिछले 40 सालों में नहीं हुए वह विकास कार्य उनके 5 साल के कार्यकाल में हुए हैं।

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है और जहां पहले चार कॉलेज थे जो अब 12 कॉलेज होने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। अब इलाज के लिए क्षेत्र के लोगों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। सभी सुविधाएं आरबीएम अस्पताल में की जा रही है। भरतपुर में पब्लिक हेल्थ कॉलेज भी खोला जा रहा है जिसका शिलान्यास 23 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

संवाददाता- आशीष वर्मा