मोटर वाहन संसोधन बिल के तहत काट गया 59 हज़ार रुपये का चालान
मोटर वाहन संसोधन बिल के तहत काट गया 59 हज़ार रुपये का चालान

देश में नया मोटर वाहन संशोधन बिल 1 सितंबर से प्रभावी हो गया है। उसके पहले दिन से ही लोगों के लम्बे-चौड़े चालान कटने लगे हैं। चालान ऐसे कि लोगों को लोन लेकर चुकाने पड़ जाएं। पहले 2 सितंबर को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक आदमी की एक्टिवा का 23 हज़ार रुपए का चालान काटा था जबकि उसकी स्कूटी की वर्तमान कीमत ही 15 हज़ार रुपये थी।

अब ऐसी ही एक और मामला फिर से सामने आया है। वो भी गुरुग्राम से ही है। न्यूज़ 18 के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर का 59 हज़ार रुपए का चालान काटा है। चालान एक नहीं दो नहीं पूरे 10 नियमों को तोड़ने पर काट गया। वो भी एक नहीं बल्कि 10 नियमों को ट्रैक्टर चालक द्वारा तोड़ा गया।

नए मोटर वाहन संशोधन बिल के तहत ये थी वो दस गलतियां

  • ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था
  • ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं था
  • ट्रांसपोर्ट वाहन को यातायात नियमों के अनुसार फिट नहीं था
  • थर्ड पार्टी का इंश्योरेंस नहीं था गाड़ी का
  • प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं था
  • ख़तरनाक माल को ट्रांसपोर्ट कर रहा था ड्राइवर
  • ड्राइविंग भी ग़लत तरीके से कर रहा था ड्राइवर
  • यातायात पुलिस के आदेशों को भी नहीं माना
  • ट्रैफ़िक सिग्नल को तोड दिया
  • पीली ट्रेफ़िक लाईट भी क्रॉस की थी ड्राइवर ने
नए मोटर वाहन संशोधन बिल के तहत कटे गये चालान की कॉपी
नए मोटर वाहन संशोधन बिल के तहत कटे गये चालान की कॉपी

तो इन दस नियमों में ट्रक ड्राइवर का चालान कटा। और 59 हज़ार भरने पड़ गए। जितने में को अपनी बहन का भात भी भर सकता था।

हरियाणा ट्रैफ़िक पुलिस काट रही धड़ाधड़ चालान

अगर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर को देखें, तो दिख जाएगा कि किस स्पीड से लोगों के भयानक चालान कट रहे हैं। एक कार का भी 59 हज़ार रुपए का चालान कटा है।

अब नए मोटर वाहन संशोधन बिल के तहत नियम तो आ गए हैं और बड़े-बड़े चालान भी कट रहे हैं। आपकी एक क्या दो-तीन महीने की पूरी सैलरी स्वाहा हो सकती है। ऐसे में आपके पास बचने का केवल एक ही उपाय है। अपनी गाड़ी को एकदम अप टू डेट रखें। सारे कागज़ात सही, अपडेटेड और अपने पास होने चाहिये। बिना हेलमेट के तो गाड़ी को टच भी मत कीजिए। नहीं तो फ़िर चालान कटने पर आप एक दर्द भरी मुस्कान देने के अलावा और कुछ नहीं कर पाएंगे।