प्रदेश में अब टीबी से पीड़ित लोगों को प्रतिदिन दवा मिल सकेगी। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। जयपुर में टीबी मरीजों के लिए प्रतिदिन दवा की सुविधा शुरू हो गई है। इसकी सुविधा की शुरूआत जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने कलेक्ट्रेट में की। अब राजस्थान के टीबी मरीज इस सुविधा का प्रतिदिन लाभ ले सकेंगे। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जयपुर जिला में अब टीबी के रोगियों को प्रतिदिन दवा देने की नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस सुविधा की शुरूआत के अवसर पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि यह कार्यक्रम टीबी रोगियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए लाभप्रद साबित होगा।
इससे पहले सिर्फ तीन दिन ही मिलती थी दवा: जयपुर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार गर्ग के अनुसार भारत सरकार के इस कार्यक्रम के तहत पहले टीबी रोगियों को सप्ताह में सिर्फ तीन बार ही दवा दी जाती थी। लेकिन अब प्रतिदिन दवा दिए जाने की सुविधा शुरू हो गई है। डॉ. गर्ग ने आगे बताया कि टीबी रोगियों की सुविधा के लिए सरकार ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर पर दवा पर्याप्त मात्र में उपलब्ध भी करा दी है। ऐसे में अब टीबी रोगी प्रतिदिन दवा ले सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दवा पिलाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।