भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम कोटा उत्तर के सहायक अभियंता को ट्रैप किया है। सहायक अभियंता रामहंस मीना नगर निगम कोटा उत्तर (निर्माण) में पदस्थ हैं। रामहंस ने ठेकेदार से बकाया 12 लाख 98 हजार रुपये के भुगतान के एवज में 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत न देने पर ठेकेदार को परेशान कर रहा था। आज एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (एसीबी) के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि शिकायतकर्ता ठेकेदार ने एसीबी कोटा यूनिट को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उनकी फर्म पर किए गए काम की बकाया राशि 12 लाख 98 हजार के भुगतान के एवज में निगम के सहायक अभियंता रामहंस 4 लाख की मांग कर परेशान कर रहे हैं।
शिकायत के सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। रामहंस ग्राम पहाड़ी, थाना बालाघाट, तहसील टोडाभीम, जिला करौली का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी के घर की तलाशी ली जा रही है।