भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तारीकरण में एक कदम और बढ़ाते हुए तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने करीब एक करोड़ रुपये की लागत की गैस्ट्रोस्कोपी,कोलोनोस्कोपी,ब्रोनोस्कोपी, सीबी नॉट मशीन का लोकार्पण किया । इन मशीनों के माध्यम से स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा पेट एवं फेंफड़ों से संबंधित मरीजों का जांच एवं उपचार किया जाएगा । आमजन को जयपुर जैसी सुविधाएं भरतपुर में ही मिलने से अनावश्यक खर्च व समय की बचत होगी ।
इस दौरान डॉ गर्ग ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली ,पानी की बेहतर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और भरतपुर में करीब सौ करोड़ रुपये की लागात से चिकित्सालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वह भरतपुर में चिकित्सा सुविधाओं को उच्च श्रेणी में ले जाने के लिये कटिबद्व है और आरबीएम व जनाना अस्पताल में जयपुर की तरह सभी चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जा रही है । स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा यहां सेवाएं शुरू कर दी गई है। जांच की सुविधाओं का भी दायरा बढ़ रहा है।
इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुभाष गोयल,पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी,गेस्ट्रोलॉजी सुपरस्पेशलिटी डॉ.गिरीश धाकड़, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ.दीपक सिंह उपस्थित रहे ।
संवाददाता- आशीष वर्मा