भरतपुर, 02 अक्टूबर। नवयुवक मण्डल मौरोली कलां एवं टीम यश अग्रवाल की ओर से खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अर्न्तगत गांव मौरोली खुर्द मैच चल रही ग्रामीण अंचल की टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला गांव कंचनपुरा एवं सोगर के मध्य खेला गया, जो मैच दोनों गांव के मध्य ड्रॉ रहा। कंचनपुरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन बनाए, जबकि सोगर गांव की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाए।
दोनों गांव की टीमों के निर्धारित ओवरों में 93-93 रन बनाए जाने पर निर्णायक कमैटी ने उक्त मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। नवयुवक मण्डल पण्डित सुनील कुमार शर्मा एवं सचिव दीवान सिंह ने बताया कि नवयुवक मण्डल एवं टीम यष अग्रवाल के संयुक्त तत्वादान में खेलो इण्डिया-2023 के तहत खेल-कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। प्रतियोगिता के अर्न्तगत ग्राम पंचायत मौरोली कलां क्षेत्र के गांव मौरोली खुर्द में ग्रामीण अंचल की टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का 1 अक्टूबर को शुभारम्भ किया, जिसका शुभारम्भ जनसेवक यष अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत समिति सदस्य राजेष सिंह जाटव व जगदीष प्रसाद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जबकि अध्यक्षता टीम यष अग्रवाल के प्रभारी गौरव बंसल छोटू ने की।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच गांव मौरोली कलां एवं गांव मौरोली खुर्द के मध्य खेला गया, जिसमें मौरोली कलां ने मौरोली खुर्द को 3 रन से हरा दिया। उन्होंने बताया कि खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत श्री हरि ऑयल मिल्स के संस्थापक सेठ स्व. हरिचरण लाल अग्रवाल की स्मृति में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है और टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार रुपए व शील्ड, उप-विजेता टीम को 21 हजार रुपए व शील्ड तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 11 हजार रुपए व शील्ड प्रदान की जाएगी।
reporter- ashish verma