भरतपुर 5 सितंबर 2023 सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने मंत्री भजनलाल जाटव द्वारा जाटों पर दिए बयान का किया विरोध गत दिनों मंत्री भजनलाल जाटव ने मंच से जाटों का को अपमान किया है उसके लिए उनको जाट समाज से माफी मांगनी चाहिए। मंत्री जी ने अपने बड़बोलेपन से साबित कर दिया की 9 सालों में इन्होंने जाटों को जाटों से, मीनाओ को मीनाओं से, सैनी समाज के लोगो को सैनी समाज से, जाटवो को जाटवो से, कोलियों को कलियों से, धकड़ो को धकडो से, गुर्जरों को गुर्जरों से अन्य समाजों को एक दूसरे से लड़ाने का काम ही किया है।
इनको वैर विधानसभा से अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है तब यह जो मुंह में आए बोल रहे है। जाट समाज हमेशा रक्षक रहा है सभी समाजों का उनकी मिलनसारिता भी सभी के साथ रही है। मंत्री जी को ये भेद भाव तब याद क्यों नही आया जब ये विधायक बनने के लिए वोट मांगने जाते है। इनको सोचना चाहिए की तुच्छ मानसिकता के साथ चुनाव नही जीता जा सकता। इनके लिए जनता कोई मंगल ग्रह से नही आयेगी। एहसान मानो वैर की जनता का जिसने आपको 2 बार विधायक बना कर मंत्री पद पर पहुंचा दिया। जनता ईश्वर तुल्य होती है।
संवाददाता- आशीष वर्मा