बीकानेर। सुरक्षित यातायात जीवन का आधार विषय पर श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी विवेक मित्तल ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में सड़कों पर बढ़ती वाहनों की संख्या और सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने, लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं तथा उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 100 विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित पोस्टर्स बना कर भागीदारी की।

श्रेष्ठ 10 विद्यार्थियों राहुल चौधरी, राजश्री, दिव्यांश सोमानी, सौरभ, कनिष्का, शिवलाल, ललिता, रेशमा बानो, सीमा गुरु तथा तनवीर नायक को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में शाला प्रधान राजीव कुमार द्विवेदी और स्टाफ सदस्यों नेहा भार्गव, सरोज अरोड़ा, पंकज तिवारी, सीमा शर्मा एवं परी टाक का सहयोग प्राप्त हुआ।