राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विधालय  मेहंदी बाग भरतपुर मे स्वतंत्रता दिवस उदय सिंह उदय विलास वाले मुख्य अतिथि रामेश्वर सैनी अतिथि मुख्य वक्ता अनिल भारद्वाज अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मदनमोहन शर्मा ने कि छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी भामा शाह उदय सिंह ने विधालय के लिए ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की घोषणा की एस म् सी अध्यक्ष प्रेमसिंह ने सभी बच्चो को प्रतिक चिन्ह पार्षद रामेश्वर कॉपी भेट की इस अवसर पर अनिल भारद्वाज ने कहा की समाज को शिक्षा के प्रति जागृत होना चाहिए शिक्षा से ही समाज परिवर्तन होता  है व एक सुदरं  समर्थ संबर्ध राष्ट्र की नीम मजबूत होती है सतवीर सिंह ने छात्र छात्राओं से सामूहिक योगदान व्यायाम प्रदर्शन कराया अध्यापिका रेखा खंगार निरुपम गोयल सुमन कुमारी सुषमा उपस्थित रही

संवाददाता- आशीष वर्मा