जयपुर। विधानसभा हो या लोकसभा, यहां चुने वाले अधिकतर जनप्रतिनिधियों की राजनीति की पहली पाठशाला छात्रसंघ चुनाव ही होती है। अधिकतर मंत्री व नेता छात्र राजनीति से निकलकर ही आज सफल राजनीतिज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं।राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में इन दिनों छात्रसंघ चुनावों का माहौल इस कदर छाया हुआ है कि शहर की गलियां, सड़कें व बसें पोस्टरों व बैनरों से अटी हुई है। छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्र नेताओं व उनके समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच अब प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की तिथि का ऐलान हो चुका है।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को कराए जाएंगे, जिसका विस्तृत कार्यक्रम भी निर्धारित किया जा चुका है। छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की अधिसूचना के साथ ही कॉलेजों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी, वहीं 27 अगस्त को वोटिंग और अगले दिन 28 अगस्त को मतगणना के साथ ही चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा। लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनावों में इस बार भी शांति व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, उसके लिए पुलिस पहले ही सचेत होकर सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हुडदंगी छात्र नेताओं से पुलिस अबकी बार सख्ती से निपटेगी।
छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है –
19 अगस्त – मतदाता सूचियों का प्रकाशन
20 अगस्त – मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करना
20 अगस्त – मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
22 अगस्त – उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करना
22 अगस्त – प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच तथा कोई आपत्ति हो तो उसे दर्ज करना
23 अगस्त – वैध नामांकन
23 अगस्त – उम्मीदवारों का नाम वापस लेना
23 अगस्त – उम्मीदवारों की अंतिम प्रकाशन सूची का प्रकाशन
27 अगस्त – वोटिंग
28 अगस्त – मतगणना तथा चुनाव नतीजों का ऐलान