news of rajasthan
राजस्थान में तूफान अलर्ट
news of rajasthan
राजस्थान में तूफान अलर्ट

राजस्थान समेत उत्तर भारत में तूफान के आने की संभावना अभी तक भी पूरी तरह टली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में तेज अंधड़ और तूफान के साथ समूचे प्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है। हालांकि आज मौसम पूरी तरह साफ रहा है लेकिन शाम होते हुए मौसम में ठंडक देखी गई है जिसके चलते तूफान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि मंगलवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश में तूफान के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन कुछ जिलों में तेज हवाओं ने अपना जोर पकड़ा। अधिकतर शहरों में मंगलवार और बुधवार को भी तापमान में हल्की गिरावट महसूस की गई है। फिलहाल भरतपुर, धौलपुर, अलवर, बारां, सवाईमाधोपुर व जयपुर सहित अन्य शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जा सकती है।

राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पारा 2 डिग्री गिरकर अधिकतम 39.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 और माउंट आबू में 30 डिग्री है।

read more: महाराणा प्रताप जयंती पर मुख्यमंत्री राजे का श्रद्धापूर्वक नमन