बीकानेर। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली और संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया।

राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने नोखा तहसील कार्यालय, मालीखेड़ी और साजनवासी, देशनाकें के वार्ड 4 और पांच तथा बीकानेर के जैलवेल सामुदायिक भवन, आचार्य श्रीराम विद्यालय, गुण प्रकाश सज्जनालय और गिरधरदास मूंधड़ा स्कूल में आयोजित शिविर देखे। वहीं संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ और राजकीय विद्यालय नत्थूसर गेट में आयोजित कैम्प का अवलोकन किया।

डाॅ. बुधवाली ने कहा कि प्रत्येक शिविर का आयोजन प्रभावी तरीके से किया जाए। किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।