कोटा जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू जो वर्तमान में पंचायत समिति लाडपुरा की बनियानी ग्राम पंचायत से सरपंच भी हैं ने बताया कि प्रदेश सरपंच संघ के निर्देशानुसार व सरपंचों की पूर्व से चली आ रही लंबित मांगों को लेकर लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय पर पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों ने धरना दिया।
जिसमें मुख्य रुप से किशनपुरा सरपंच, गुरुशरण अकोदिया, रंगपुर सरपंच गायत्री मालव, मंडाना सरपंच संतोष मेवाड़ा, कोलाना सरपंच भूरी बाई गुर्जर, डोलिया सरपंच प्रेम राज चौधरी, मान्दलिया सरपंच भरत सिंह चारण, कालियाखेड़ी सरपंच बजरंगी बाई मीणा, आरामपुरा सरपंच सरिता बाई, ताथेड सरपंच निर्मला नायक, मानस गांव सरपंच, नरेश मेघवाल गोदलिया खेड़ी सरपंच, मदन लाल मेघवाल वही इटावा पंचायत समिति केथूदा सरपंच भंवर सिंह, सांगोद पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश मेहता व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
धरने के पश्चात सभी सरपंच लाडपुरा पंचायत समिति से एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर सरपंचों ने केंद्र सरकार के नाम व राज्य सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राजकुमार सिंह को दिया गया। आगामी समय में जल्दी ही मांगे नहीं मानी गई तो सरपंचों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।