नवयुवक मण्डल एवं गांव के लोगों की ओर से रविवार को खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत गांव फुलवारा में ग्रामीण अंचल के फुलवारा कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ खेलो इण्डिया भरतपुर संसदीय संयोजक एवं भाजपा नेता यश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा ओमवीर सिंह सरपंच की अध्यक्षता में हुआ, जबकि टीम यश अग्रवाल के गौरव बंसल छोटू, प्रियाशुं अग्रवाल, विष्णु फौजदार, भरतसिंह श्रीपाल पहलवान, मोहित सिंह व अशोक मास्टर विषिष्ट अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि यश अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं और ओपन खेलकूदों के आयोजन से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में छुपी प्रतिभाऐं उभर कर आती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर ने खेलकूदों को बढावा तथा प्रतिभाओं की तलाश के उद्देष्य से खेलो इण्डिया कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, जिस कार्यक्रम के तहत जून 2023 में भरतपुर विधानसभा स्तरीय टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और दूसरे चरण में जल्द ही भरतपुर विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसकी प्रक्रिया जारी है।
नवयुवक मण्डल के पदाधिकारी एवं प्रतियोगिता के संयोजक श्रीपाल फौजदार ने बताया फुलवारा कप कबड्डी प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन गांव की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला फुलवारा प्रथम और इकरन के मध्य खेला गया, जिसमें फुलवारा ने इकरन को 11 अंक से हराया। दूसरा मुकाबला हेतमपुर और फुलवारा प्रथम के मध्य खेला गया, जिसमें हेतमपुर ने फुलवारा प्रथम को 5 अंक से हराया।
तीसरा मुकाबला हसेला और जाटौली के मध्य खेला गया, जबकि फुलवारा द्वितीय ने लॉटरी के माध्यम से सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल का पहला मुकाबला जाटौली और हेतमपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जाटौली ने हसनपुर को हराकर फाइनल मुकाबला में प्रवेश किया। सेमी फाइनल का दूसरा मुकाबला फुलवारा द्वितीय और हसेला के मध्य खेला गया, जिसमें हसेला ने फुलवारा द्वितीय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा