3600 करोड़ रुपए के बहुचर्चित अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में दो और आरोपियों दीपक तलवार, राजीव सक्सेना को बुधवार देर रात भारत लाया गया। इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों को चार दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को दोनों से ईडी पूछताछ कर सकती है। यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने राजीव सक्सेना को बुधवार को दुबई से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी की टीम प्राइवेट जेट से दोनों आरोपियों को दुबई से दिल्ली लेकर आई है। इससे पहले दिसम्बर 2018 में इसी मामले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को भी यूएई से प्रत्यर्पित किया गया था। अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने के कुछ हफ्तों बाद मिशेल के केस पैरवी करने वाली वकील रोजमैरी पातरेजी ने हाल ही में एक चैनल को दिए साक्षात्कार में इस मामले पर खुलकर बात की। आइये जानते हैं मिशेल की वकील पातरेजी ने साक्षात्कार में क्या कहा है…
रोजमैरी ने मिशेल के गांधी परिवार के साथ कथित लिंक पर बात की
बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की वकील ने अपने क्लाइंट से जुड़े इस अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में मिशेल के साथ गांधी परिवार के तथाकथित लिंक पर खुलकर बात की। साक्षात्कार के दौरान जब पत्रकार ने उनसे कथित बिचौलिए द्वारा भारतीय जांच एजेंसियों का सहयोग नहीं करने की खबरों को लेकर सवाल किया तो रोजमैरी ने उल्टा सीबीआई और जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, यह सच नहीं है कि वो सहयोग कर नहीं कर रहे हैं। बल्कि पुलिस, सीबीआई और एजेंसियां अपना काम ठीक से नहीं कर रही हैं। रोजमैरी द्वारा इस बात का खुसाला करने के बाद कि मिशेल ने सीबीआई को बताया कि उनके पिता गांधी परिवार के बहुत करीबी थे और इंदिरा गांधी के साथ उनके अच्छे सबंध थे। उन्होंने आगे कहा कि बेटे और पिता के अच्छे संबंध नहीं थे। उनके पिता एक अलग आदमी थे। रोजमैरी ने आगे कहा कि मिशेल पूरी तरह से निर्दोष है।
मैं ये खुद कह सकती हूं कि अब वो और नहीं उड़ पाएंगी
साक्षात्कार के दौरान उनसे अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में जब यह प्रश्न पूछा गया कि केस में श्रीमती गांधी का उल्लेख है और ये नाम का व्यक्ति कौन है? इस सवाल पर मिशेल की वकील रोजमैरी पातरेजी ने कहा कि ‘यह एक सामान्य जानकारी है, मैं ये खुद कह सकती हूं कि अब वो और नहीं उड़ पाएंगी। वह इनमें से किसी भी हेलीकॉप्टर (एमआई 8) में उड़ नहीं पाएगी। इसलिए उन्होंने एक ट्रेंडर निकाला था। वे एक सुरक्षित हेलीकॉप्टर चाहते थे। मुझे पता है कि वे वीवीआईपी हेलीकॉप्टर चाहते थे। मुझे नहीं पता कि उस समय प्रधानमंत्री कौन थे। लेकिन शायद यह श्रीमती गांधी थी। रोजमैरी के इस जवाब के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में श्रीमती गांधी और कोई नहीं सोनिया गांधी हो सकती है।
Read More: बजट 2019: मोदी सरकार हर साल किसानों के खाते में डालेगी 6 हजार रुपए
तलवार और सक्सेना पर हैं मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
दुबई से भारत लाए गए राजीव सक्सेना और दीपक तलवार दोनों ही अगस्ता-वेस्टलैंड डील में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में जिक्र किया है कि अगस्ता वेस्टलैंड में प्रभाव रखने वाले वकील गौतम खेतान ने फर्जी इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट बनाकर रिश्वत के पैसे हासिल किए। खेतान अभी ईडी की हिरासत में है। इस मामले में सक्सेना खेतान के साथ आरोपी है। कोर्ट ने 6 अक्टूबर को सक्सेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दीपक तलवार पर एनजीओ के जरिए 90 करोड़ रुपए से ज्यादा के फंड का दुरुपयोग करने के आरोप हैं। जांच शुरू होने पर तलवार दुबई भाग गया था। बता दें, दीपक तलवार के खिलाफ भारत में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति छुपाने की जांच भी चल रही है।