स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजस्थान के अजमेर जिले में करीब 235 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। इसमें अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ 54 लाख 81 हजार रुपए के नाले नवीनीकरण के विकास कार्य भी शामिल किए गए हैं जिससे गंदे पानी के निकास की समस्या का समाधान का पूर्ण रुप से निदान होगा। इसके साथ ही 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला एलिवेटेड रोड शहर की लाइफ लाइन साबित होगा। इससे शहर की यातायात समस्या स्थायी रूप से हल होगी।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहर में यातायात जाम सबसे बड़ी समस्या थी। स्टेशन रोड, कचहरी रोड और पृथ्वीराज मार्ग आदि मार्गों से शहर की अधिकतम टै्रफिक गुजरता है। हजारों लोग रोजाना ट्रेफिक जाम की समस्या से जूझते हैं। हमने इस समस्या का स्थायी हल निकाल लिया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलीवेटेड रोड का काम शुरू करा दिया गया है।
दूसरी ओर, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में
- गढी मालियान का नाला – लागत 704.45 लाख रुपए
- अंधेरी पुलिया का नाला – 74.34 लाख रुपए
- बालाजी मंदिर रामगंज का नाला – 118.88 लाख रुपए
- मयूर स्कूल के सामने वाला नाला – 55.35 लाख रुपए
- अक्षय पात्र एवं जिनदत्त सूरी वाला नाला – 159.00 लाख रुपए
- न्यू गोविन्द नगर का नाला – 75.73 लाख रुपए
- डीएवी स्कूल का नाला – 25.28 लाख रुपए
- पंजाबी नगरी मेरी कॉन्वेन्ट स्कूल का नाला – 54.22 लाख रुपए
- बालुपुरा रोड का नाला – 10.90 लाख रुपए
- विज्ञान नगर नारीशाला शक्ति नगर का नाला – 95.74 लाख रुपए
- श्रीनगर रोड के दोनो तरफ का नाला – 28.13 लाख रुपए
- कैरिज कारखाने वाला नाला – 15.28 लाख रुपए
- मनुहार गार्डन का नाला – 27.63 लाख रुपए व
- बंशी रोलिंग मिल का नाला – 109.37 लाख रुपए से नवीनीकरण कार्य कराया जाएगा।
Read more: राजस्थान मेरा मन्दिर और प्रत्येक राजस्थानी मेरा भगवान…