बीकानेर। एम एम खेल मैदान में चल रही द्रोणाचार्य तीरदांजी संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था के अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर पदक प्राप्त कर चूके खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर व्यवसायी अनिल सोनी झूमर, कॉंग्रेस नेता सुमित कोचर, जयदीप जावा, भंवर लाल कूकना, राकेश विश्नोई, अनिल पुनिया, अभिमन्यु, अजय डुड़ी, शहर भाजपा युवा अध्यक्ष वेद व्यास, पत्रकार चुन्नी लाल सोनी आमंत्रित रहे।
संस्था के सचिव राहुल व्यास ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही आगे होने वाले प्रतियोगिता में और अधिक पदक प्राप्त करने का सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। इस अवसर पर पवन गाट, रामपाल चौधरी, हर्षिता विश्नोई, निधि गाट, प्रांजल ठोलिया, मांशदीप, महेंद्र चौधरी, आदित्य जावा, जुगल जावा, खुशभू जावा, पवन स्वामी,नगमा, मिथुन चवारियाँ, दीपक आचार्य, विशाल जयाणी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित पुरोहित ने किया। इस दौरान सौरभ रंगा, अजय ठोलिया, लोकेश व्यास, भंवर लाल व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।