दिनांक 6 अप्रैल 2023 को बालाजी बाल केयर संस्था के मालिक अजय मुद्गल द्वारा नहर किनारे श्री केतन गेट मोहल्ला गोपालगढ़ भरतपुर पर हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर  हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी हनुमान जन्मोत्सव की महा आरती में सम्मिलित हुए एवं इस अवसर पर भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरित की गई।

श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है मान्यता है कि पूजा अर्चना करने वालों को बजरंगबली, हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं, जीवन में कष्ट दूर होते हैं और सुख शांति की प्राप्ति होती है इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की अशुभ दशा चल रही है यदि वे हनुमान जन्मोत्सव पर व्रत रखें तो शनी के दोष दूर हो जाते हैं और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महा आरती में सम्मिलित होने वाले वालों में वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचंद मुद्गल, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, ठेकेदार एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद शर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, वार्ड पार्षद ऋषिराज सिंह, समता पार्टी के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, रांगेय राघव कॉलेज के निदेशक शिशुपाल लवानियां, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, एलआईसी क्लब के वरिष्ठ सदस्य लालचंद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी देवकीनंदन शर्मा, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, रोडवेज वाले दिनेश शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक लेखा अधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र डण्डौतिया, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर शर्मा, प्रेमसिंह प्रजापति, कवि चंद्रभान सिंह फौजदार, ठेकेदार कामेश्वर प्रसाद शर्मा, सनातन धर्म सभा के श्यामसुंदर शर्मा, अशोक शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र मोहन तिवारी, गायत्री परिवार के डॉ. गिरीश शर्मा. वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाठक, शिक्षक संघ सियाराम के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कई सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। हम तुम्हें वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद्र ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

संवाददाता- आशीष वर्मा