भरतपुर वार्ड 43 के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक में मनाया जा रहा श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक जन्मोत्सव में प्रथम दिन दीपदान कार्यक्रम के बाद दूसरे दिन गायत्री पांच कुंडीय महायज्ञ एवम सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ सम्पन्न ।
स्थानीय पार्षद दीपक मुदगल ने बताया कि दो दिवसीय श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर गायत्री परिवार की तरफ से माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी समारोह 2026 के अंतर्गत भरतपुर में होने वाली 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रचार प्रसार हेतु प्रथम पांच कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक जन्मोत्सव के उपलक्ष में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक के पार्क से प्रारम्भ हुआ है।
गायत्री परिवार की सदस्य कमलेश खटाना ने बताया कि इस प्रकार शहर में कुल 108 पांच महाकुंडीय यज्ञ सम्पन्न कराए जाएंगे जिसकी शुरुआत वार्ड 43 से हो चुकी है। गायत्री परिवार के सदस्य नरेंद्र जोशी, रामगोपाल राजेंद्र लखेरा,मंजू शर्मा के साथ कमलेश खटाना ने गायत्री मंत्रोचारण के साथ महायज्ञ सम्पन्न कराया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की पांच कुंडीय महायज्ञ पांच जोड़े में हरबीर सिंह विरमा देवी,अनिल शर्मा मंजू शर्मा,दीपक मुदगल योगेश्वरी मुदगल, दीनदयाल शर्मा माया शर्मा,रवि गुप्ता ममता गुप्ता के साथ राजेंद्र चौधरी,श्रीनिवास,मनीष शर्मा, श्री राम बैंसला,जगदीश शर्मा,राम श्री,मुकेश शर्मा,रमाकांत शर्मा रितु शर्मा के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शाम को मंदिर प्रांगण में सुंदर काण्ड पाठ के साथ श्री हनुमान जी की महाआरती एवम प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय जन्मोत्सव का धूमधाम से समापन हुआ ।कार्यक्रम के समापन पर पार्षद दीपक मुदगल ने उपस्थित भक्तों एवम गायत्री परिवार का आभार प्रकट किया।