सेकंड ग्रेड भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी शेर सिंह मीणा को 11 दिन के रिमांड के बाद सोमवार को उदयपुर की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान शेर सिंह के साथ उसके सहयोगी अरुण शर्मा को भी एसओजी ने न्यायालय में पेश किया और उसका रिमांड मांगा।
इसके बाद कोर्ट ने शेर सिंह को 19 अप्रैल और अरुण शर्मा को 24 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर भेजा। इस दौरान शेर सिंह की गर्ल फ्रेंड अनिता मीणा की जमानत पर भी सुनवाई हुई और वकीलों ने एसओजी के तथ्यों को झूठा बताया। अनिता की पैरवी के लिए उदयपुर के साथ ही जयपुर से भी अधिवक्ता पहुंचे थे।
जज ने अनिता मीणा की जमानत मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। अनिता की जमानत पर कल फैसला सुनाया जाएगा। वही अब एसओजी टीम रिमांड के दौरान अरुण शर्मा और शेरसिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी अरुण को एसओजी टीम ने कल ही गिरफ्तार किया था। सेकंड ग्रेड का पेपर शेरसिंह ने अरुण को भी दिया था। वही इस मामले में अब तक सुरेश ढाका की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, वो अब तक फरार चल रहा है।