कोटा उत्तर से विधायक और पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बिजली के साथ पानी के निजीकरण को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। धारीवाल ने कहा- यह सरकार नंगी, भूखी सरकार है, दिवालिया है। इसमें कोई दम नहीं है। इसके लक्षण अभी से दिखने लगे हैं, यह राजस्थान को कहां ले जाएगी। आप देखेंगे कि ये हर चीज के दाम बढ़ा देंगे।

पत्नी कोमल धारीवाल की पुण्यतिथि पर पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में धारीवाल ने कहा- महंगाई कम करने की बात होनी चाहिए थी। ये हर चीज के दाम बढ़ा रहे हैं।

हमारे समय में दाम कम थे, दाम बढ़ाने की क्या जरूरत है? अच्छा प्रबंधन करें। आज स्थिति यह है कि इनके पास न एमडी है, न डायरेक्टर है, न चीफ इंजीनियर है। सभी विभागों में सारे पद खाली पड़े हैं। बिजली कहां से पैदा होगी? कोई उत्पादन योजना नहीं है। ये सिर्फ हवा- हवाई बातें हैं।

विधानसभा में चल रहे घटनाक्रम को लेकर धारीवाल ने कहा- सब कुछ विधानसभा अध्यक्ष पर निर्भर करता है। अगर विधानसभा अध्यक्ष इस तरह का व्यवहार करते हैं तो सदस्य नाराज हो जाते हैं और उनका व्यवहार भी खराब हो जाता है।