news of rajasthan
Several cities of Rajasthan got air connectivity under Project UDAN-3 of the Central Govt.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘उड़ान-3’ के तहत राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार के इस प्रोजेक्ट के तहत रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए प्रदेश के कई शहरों को नई उड़ान का तोहफा दिया है। इससे आने वाले समय में राजस्थान के सभी एयरपोर्ट से फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होगी। सरकार की इस योजना से कम की बड़ी बचत होगी। पर्यटक और राज्य के निवासी प्रदेश के एक से दूसरे शहर की यात्रा महज 1 घंटे से भी कम समय में पूरी कर सकेंगे। पिछले साल शुरू किए गए किशनगढ़ एयरपोर्ट से भी दूसरे शहरों के लिए कई फ्लाइट्स की घोषणा की गई है। योजना के अमल में आते ही प्रदेश के सभी एयरपोर्ट फ्लाइट्स से गुलज़ार रहेंगे।

news of rajasthan
File-Image: केन्द्र सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘उड़ान-3’ के तहत राजस्थान को बड़ी सौगात दी है. 

बेहतर एयर कनेक्टिविटी से पर्यटन इंडस्ट्री होगी बूम पर

अमेरिका, ब्रिटेन, रूस जैसे देशों की तर्ज पर यहां भी छोटे शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी तो बेहतर एयर कनेक्टिविटी से पर्यटन इंडस्ट्री में बूम आएगा। साथ ही व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा। यह प्रोजेक्ट पर्यटकों के साथ ही व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगा। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और जैसलमेर में सालभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में पर्यटकों को इन शहरों के लिए आसान एयर कनेक्टिविटी मिलेगी तो सै​लानियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी। केन्द्र सरकार के उड़ान-3 प्रोजेक्ट के तहत सबसे ज्यादा लाभ किशनगढ़ एयरपोर्ट को होगा। यहां से सर्वाधिक फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। सरकार के इस फैसले के बाद छोटी-बड़ी सभी एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। ये कंपनियां इन एयरपोर्ट्स पर अपनी उड़ानों के लिए एएआई के संपर्क में है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही इन एयरलाइंस कंपनियों को उड़ानों के लिए स्वीकृति मिल जाएगी।

Read More: लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर समेत कई सीटों पर नए प्रत्याशी उतार सकती है बीजेपी

इन शहरों को मिली उड़ान-3 प्रोजेक्ट में फ्लाइट्स की सौगात

  1. अमृतसर से जयपुर.
  2. आदमपुर से जयपुर.
  3. जयपुर से अमृतसर.
  4. आगरा से जैसलमेर.
  5. लखनऊ से किशनगढ़.
  6. अहमदाबाद से किशनगढ़.
  7. अहमदाबाद से उदयपुर.
  8. सूरत से किशनगढ़.
  9. भोपाल से उदयपुर.
  10. इंदौर से किशनगढ़.
  11. बीकानेर से जैसलमेर.
  12. उदयपुर से जोधपुर, औरंगाबाद और किशनगढ़.
  13. कोटा से दिल्ली.
  14. जोधपुर से उदयपुर.
  15. जोधपुर से किशनगढ़.
  16. किशनगढ़ से हैदराबाद.
  17. किशनगढ़ से जैसलमेर, जोधपुर.
  18. जैसलमेर से किशनगढ़.