राजस्थान सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को राहत देने और लड़कियों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एक बड़ी राहत दी है। अब से मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान में रहने वाले सामान्य वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है, ऐसे अभिभावकों की 800 मेधावी बेटियों को स्कूटी बांटी जाएगी। इस योजना की शुरूआत पिछले साल हुई थी जिसके तहत 400 स्कूटियों का वितरण हुआ था। अब इस संख्या को दोगुना कर दिया गया है। निश्चित तौर पर इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा व प्रोत्साहन मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई रखी गई है।
याद दिला दें मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ केवल सामान्य वर्ग के उन अभिभावकों की मेधावी बेटियों के लिए है जिनकी सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम है। इस योजना में एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग की बालिकाओं को शामिल नहीं किया गया। उनके लिए सरकार ने पहले ही दूसरी अन्य योजनाएं चला रखी है।
यह है आवेदन प्रक्रिया
इस साल 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सामान्य वर्ग की वे छात्राएं मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं जिनके अभिभावकों की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है। आवेदन के साथ उन्हें आय प्रमाण पत्र की ओरिजनल प्रति, सामान्य वर्ग के जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार नंबर, भामाशाह कार्ड की प्रमाणित प्रतियां भी जमा करानी है।
इस तरह होगा स्कूटी वितरण का चयन
10वीं बोर्ड – 196 स्कूटी
12वीं बोर्ड – 588 स्कूटी (कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग – प्रत्येक के लिए 196)
वरिष्ठ उपाध्याय – 12
प्रवेशिका – 4
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार इस साल आर्थिक पिछड़ा वर्ग (सामान्य वर्ग) की मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में स्कूटियों की संख्या 800 कर दी गई है। इस योजना में शामिल होने के लिए बोर्ड परीक्षा में 85 फीसदी अंक होने जरुरी होंगे। अभिभावक की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम होना भी जरूरी है। बेटियों को राहत देते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी है। – नथमल डिडेल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान
Read more: मुख्यमंत्री राजे की आंखे हुई नम, प्रदेश के वीर सपूतों को किया नमन