भरतपुर 11 अगस्त 2023 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारौली,भुसावर में निजी स्ववित्त पोषित लक्ष्य के अंतर्गत सेवानिवृत संयुक्त निदेशक श्रीमति इंदिरा सिंह त्यागी व सेवानिवृत प्रधानाचार्य केदार नाथ पाराशर ने 105 पौधे जिनमें अशोक, नीम, शहजन, आंवला, बेलपत्र, अर्जुन, गुडहल, गुलमोहर, बोगनबिलिया, कनेर, एलिफेन्टा, हडजोड, हल्दी, मीठा नीम आदि छायादार, औषधीय, सजावट वाले पौधों का रोपण किया गया।
साथ ही इंदिरा त्यागी ने विद्यार्थियों को पौधो. के रखरखाव व जीवन में एक अच्छी हॉबी का चयन पर विशेष जोर दिया। केदार नाथ पाराशर ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला।सभी अध्यापक, विद्यार्थीयों से अपील की कि पौधों का रखरखाव पर ध्यान देंगे एक पेड राष्ट्र के नाम, तभी होगा हरियालो राजस्थान।अंत में राष्ट्र गान के बाद विसर्जन किया गया।
प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ने आभार व्यक्त किया व स्टाफ ने रखरखाव के लिए आश्वस्त किया। शिक्षक व विद्यार्थियों वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संवाददाता- आशीष वर्मा