भरतपुर, 23 अप्रैल 2023. समता आंदोलन एक विचारधारा है जिसमें एक बार आरक्षण प्राप्त करने के बाद उस सीमा रेखा को पार करने के उपरांत भी आरक्षण का लाभ लिया जाकर अन्य वंचित लोगों को उन लाभों से वंचित रखा जा रहा है। इसके लिए सभी को आरक्षण का लाभ मिले सीमा रेखा को पार करने वाले परिवारों को उस आरक्षण लाभ से अलग कर दिया जाए जो जिस कैटेगरी में पात्र व्यक्ति है वह लाभ ले सके, ऐसी विचारधारा के साथ समता आंदोलन अपनी मुहिम को संचालित कर रहा है।
आज इसी विचारधारा को लेकर तिलक नगर स्थित आयुर्वेद विभाग से सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक मुकुट शर्मा के निवास पर श्री ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष नत्थीलाल दीक्षित की अध्यक्षता में समता आन्दाेलन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रधानाचार्य सुभाष पाराशर, विष्णुदत्त शर्मा, राजेंद्र दंडोतिया, डीएन शर्मा, मदन गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत समता गान से की गई। बैठक में समता आन्दोलन के सदस्यों का परिचय करवाया गया। समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव के मनाए जाने पर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। जिसे 18 मई 2023 सायं पांच बजे गिरीश रिसॉर्ट काली की बगीची पर मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह भी विचार व्यक्त किए गये कि समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने के लिए वार्डवाइज मीटिंग आयोजित की जानी चाहिए। महिलाओं व युवाओं की भागीदारी भी अधिक से अधिक होनी चाहिए। उपस्थित सभी समतावादी सदस्यों ने एट्रोसिटी एक्ट, पदोन्नति में आरक्षण, जातिगत आरक्षण आदि का पुरजोर विरोध किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, प्रधानाचार्य सुभाष पाराशर, समता आंदोलन के शुभनेश पाराशर, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष नत्थीलाल दीक्षित, आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक मुकुट शर्मा, सरपंच हरस्वरूप शर्मा, हरीश मुद्गल, सरोज पंडित, बनवारी पंडित, विनोद भारद्वाज, रामबाबू शर्मा एलआईसी लालचन्द शर्मा, हेमंत कटारा, मुकेश चंद शर्मा, मनीष सोनी, सत्यप्रकाश शर्मा, मदन मोहन शर्मा, महेंद्र शर्मा, निरंजन लाल शर्मा, महेश धनवाड़ा, आयुर्वेदाचार्य सतीश शर्मा, राजेंद्र लवानियां, रामावतार गुप्ता, उप प्राचार्य शिक्षा परिषद के बाबूलाल कटारा, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, समाजसेवी राजेंद्र दंडोतिया, सेवानिवृत्त आईआरए गिरधारीलाल शर्मा, समाजसेवी मदनगोपाल शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता डीएन शर्मा, सेवानिवृत्त आयुर्वेदाचार्य गिरीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
REPORTER- ASHISH VERMA