राजस्थान की साक्षी फोगट नेशनल टूर्नामेंट जीतने वाली प्रदेश की पहली बालिका शटलर बन गई हैं। साक्षी ने गोवा में आयोजित नेशनल सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में गर्ल्स अंडर-13 आयु वर्ग में खिताब जीता। हालांकि साक्षी का रेसलर फोगाट फैमली से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। (फोगाट फैमली का नाम देश में काफी पॉपुलर है)साक्षी ने फाइनल में टाॅप सीड महाराष्ट्र की तारा शाह को 41 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण फाइनल में 21-16, 7-21, 21-14 से हराया। इससे पहले राजस्थान के शुभम पटेल और डेनिस श्रीवास्तव की जोड़ी बैडमिंटन में ही नेशनल चैंपियन बन चुकी हैं। इस जोड़ी ने इसी साल जून में नेशनल सब जूनियर टूर्नामेंट में चैंपियनशिप में बॉयज अंडर-19 डबल्स का खिताब जीता था।
आपको बता दें कि इससे पहले साक्षी फोगट तिरुपुर (तमिलनाडु) में आयोजित आॅल इंडिया टूर्नामेंट में साक्षी अंडर-13 में रनरअप रही थी। साक्षी की इस जीत पर जयपुर जिला संघ ने साक्षी को 11,000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही झालावाड़ा में 5 से 11 नवंबर तक होने वाली राज्य सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान साक्षी फोगट को सम्मानित भी किया जाएगा।
read more: शुभम पटेल: राजस्थान का पहला शटलर जो एशियाई चैम्पियनशिप में खेलेगा
[…] साक्षी फोगट: राजस्थान की पहली नेशनल बै… […]