जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के चुनाव नतीजे बुधवार को मतगणना के बाद परिणाम सामने आ चुके हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में बीते 3 सालों से निर्दलीय प्रत्याशी जीतने का क्रम इस बार भी जारी रहा है और निर्दलीय पूजा वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर करीब 676 वोटों से जीत हासिल की है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में प्रभा चौधरी के बाद पूजा वर्मा दूसरी ऐसी महिला प्रत्याशी है जिसने छात्र संगठनों से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा जीत हासिल की। गौरतलब है कि आरयू में इस बार भी अध्यक्ष पद पर दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन के प्रत्याशी नहीं जीत पाए है। हालांकि एनएसयूआई को जरूर तीन पद मिले हैं और एबीवीपी एक भी सीट नहीं जीत पाई। हालांकि अन्य विश्वविद्यालयों में जरूर एबीवीपी को सीटें मिली है।
आरयू अपेक्स पदों का चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं-
अध्यक्ष – पूजा वर्मा (निर्दलीय)
महासचिव- महावीर गुर्जर (एनएसयूआई)
उपाध्यक्ष- प्रियंका मीणा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव- किरण मीणा (एबीवीपी)
आरयू के संघटक कॉलेजों का चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं-
महारानी कॉलेज- आकृति तिवाड़ी
महाराज कॉलेज- राहुल यादव
कॉमर्स कॉलेज- गुलशन मीणा
राजस्थान कॉलेज- रोशन मीणा
लॉ कॉलेज (मॉर्निंग)- राजेन्द्र गोरा
लॉ कॉलेज (ईवनिंग)- शुभम चौधरी
शोध छात्र प्रतिनिधि- विक्रम सिंह