बारां। गत कई दिनों से फसल तुलाई में अंता मंडी में काश्तकारों को ठेकेदार द्वारा परेशान किया जा रहा है। उनकी चने,सरसों आदि की अच्छी भली फसलों को नापास कर दिया जाता है। फिर ठेकेदार द्वारा कुछ अवैध मांगों को मानने पर फसल पास कर दी जाती है।
लगातार शिकायतों का दौर चलने पर अंता प्रधान प्रखर कौशल स्वयं मौकास्थिति पर पहुंचे और वास्तविक स्थिति का अवलोकन करने पर पता चला कि वास्तव में ठेकेदार द्वारा किसान को अनर्गल प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके चलते प्रधान कौशल ने ठेकेदार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कौशल ने कहा कि सुबह 8 बजे के किसान बैठे हैं और उनका नम्बर शाम 7 बजे तक नही आया है। किसी की फसल नापास कर दी है,किसी का नम्बर छोड़ कर उसके आगे वाले को तोल दिया है।
प्रधान कौशल के मंडी पहुंचते ही ठेकेदार के ऊपर काश्तकारों का रोष उमड़ पड़ा। किसानों ने प्रधान कौशल से ठेकेदार के बेईमान रवैये की शिकायत की। कौशल ने गंभीर शब्दों में मंडी प्रशासन को चुनौती दी कि अगर उनका ढर्रा यही रहा तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कौशल ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह को इस विषय में अवगत कराया जाएगा।