कोटा. आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत अवैध दलालों पर कार्रवाई करते हुए 52 हजार कीमत के रेलवे ई-टिकटों को जब्त किया। उप निरीक्षक रामावतार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक मोरपाल मीना, प्रधान आरक्षक अरविन्द कुमार मलिक, आरक्षक अरुण कौशिक ने पर्सनल यूजर आईडी की जांच की व प्राप्त मोबाइल नम्बर के आधार पर भवानीमंडी पचपहाड रोड स्थित प्रियांश ई-मित्र की दुकान पर पहुंचकर दुकान संचालक सूरज अग्रवाल से यूजर आईडी के सम्बन्ध में पूछताछ की।

इसमें उक्त पर्सनल यूजर आईडी अपनी होना व रेलवे के आरक्षित ई-टिकटों को किराया राशि से अधिक कमीशन लेकर ग्राहकों को बेचना स्वीकार किया। रेल आरक्षित ई-टिकटों का अवैध कारोबार पाए जाने पर आरोपी को आरपीएफ आउट पोस्ट भवानीमंडी लाया गया और रेल अधिनियम धारा 143 के तहत नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही की गई। पर्सनल यूजर आईडी बनाए गए पूर्व यात्रा के कुल 49 रेल ई टिकटों का रिकॉर्ड प्राप्त कर कुल किराया राशि 52000 रुपए पाई गई।