भरतपुर, 15 जून श्री राधे शिक्षण संस्थान तिलक नगर भरतपुर की ओर से श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के अध्यक्ष नत्थी लाल दीक्षित की अध्यक्षता एवं श्री राधा कृष्ण गौसेवा कीर्तन मंडल के प्रमुख शिवकांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें आर्थिक तंगी से झूझते हुए परिवार के विषम हालातों के बावजूद रोहित गर्ग ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने साध्य को सफल कर दिखाया।

रोहित के पिता भी बीकेश गर्ग निजी शिक्षण संस्थान में अध्यापन का कार्य कराते हैं एवं मां गृहिणी है। ऐसे होनहार बच्चे का आज श्री राधे शिक्षण संस्थान तिलक नगर की ओर से फैटा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त बैंककर्मी गोविंद सिंह, शिक्षाविद हरीश मुद्गल, वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक चंद्रभान सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी महेश धनवाड़ा, ऋषि मास्टर मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। रेसा (वीपी) के सह संयोजक उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि सत्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते। उनकी ओर से सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को माला, दुपट्टा पहनाकर, बैज लगाकर एवं 201-201 रूपये का आर्थिक पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सभी गणमान्य अतिथियों ने प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर कॉलोनी के सभी गणमान्य नागरिकों एवं श्री राधा कृष्ण गौसेवा कीर्तन मंडल के सदस्यों ने सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संचालन श्री राधा कृष्ण गौ सेवा मंडल के मीडिया प्रभारी हरनारायण शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री राधे शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक पंडित राजेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रतिनिधियों में सतीश भाद्वाज ककरऊआ, राकेश भारद्वाज, अशोक पटेल, वीकेश चन्द गर्ग, वीरपाल सिंह, श्री राधे शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक पंडित राजेंद्र शर्मा, मुकेश खडैरा, हरनारायण शर्मा, अंकुर शर्मा, मनीराम, भजनलाल, प्रमोद, सोनू, मोनू आदि मौजूद रहे।

REPORTER- ASHISH VERMA