कभी राजस्थान टीम के सदस्य रहे रोबिन बिष्ट को अब फिर से अपने घर की याद सताई है। दो साल बाद फिर से यह स्टार क्रिकेटर राजस्थान टीम से खेलता दिखाई देगा। राजस्थान क्रिकेट को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति में बिष्ट राजस्थान छोड़ हिमाचल चले गए थे। वहां दो सीजन तक उन्होंने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। आने वाली 2 नवम्बर को रोबिन अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाले हैं।
उनके करियर आंकड़ों पर एक नजर डाले तो उन्होंने अब तक 84 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 48.09 की औसत से 5579 रन बनाए हैं। 12 शतक और 30 अर्दशतक भी उनके नाम हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में दोहरा शतक भी बिष्ट ने बनाया है। टॉप स्कोर 220 नॉटआउट है जो उन्होंने पिछले सत्र में हिमाचल की ओर से खेलते हुए बनाया है। आपको बता दें कि बिष्ट ने अपने 8 साल राजस्थान टीम को दिए हैं और जमकर रन बनाए हैं। राजस्थान के विकेट से उन्हें खास लगाव है और जयपुर का एसएमएस स्टेडियम उन्हें खासतौर पर पसंद है। राजस्थान में जल्दी होने वाले होम-अवे मैचों ने बिष्ट को राजस्थान में आने पर मजबूर किया है।
[…] read more: वापस घर लौटा राजस्थान का यह स्टार बल्ल… […]