दिनांक 16.06.23 को लघु उधोग भारती की मासिक बैठक का आयोजन होटल सी पी ग्रांड में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रांत संघचालक श्री महेंद्र सिंह जी मग्गो ,विशिष्ट अतिथि जयपुर अंचल अध्यक्ष श्री सुधीर जी गर्ग व मनीष जी जौहरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील प्रधान द्वारा की गयी। अतिथि स्वागत उदबोधन के बाद उधोग की समस्याओं पर चर्चा की गयी

जिसमें बिजली विभाग द्वारा लगाए गए मनमाने फ़्यूल सरचार्ज ,जीएसटी अधिकारियों द्वारा परेशान करना, एन सी आर से भरतपुर को निकालने,टी टी जेड से उधोग पर पड़ने वाले प्रभाव, केंद्रीय प्रदूषण विभाग द्वारा प्लास्टिक उधोगों में ई पी आर को अनावश्यक लागू करने को रोकने के लिए,विस्तृत चर्चा की गयी।

इनके लिए कमेटी बनाकर कर राजस्थान और केंद्र स्तर पर समाधान करवाया जाना सुनिश्चित किया गया। उधोग में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करवाने और अधिक से अधिक लाभ के लिए एक्स्पर्ट विंग और कार्यशाला का प्रस्ताव भी पारित हुआ।

उसके बाद भरतपुर ईकाई के सत्र 2023 – 25 की नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रान्त अध्यक्ष द्वारा की गई। जिसमें संरक्षक- सुनील प्रधान और ब्रजेश अग्रवाल, अध्यक्ष- संजय चौधरी, सचिव- राहुल बंसल, कोषाध्यक्ष- मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष- प्रेम सिंह कुंतल और अमित अग्रवाल, सह सचिव- सोरभ शर्मा को मनोनीत किया गया।

जिसमें लघु उधोग भारती के भरतपुर जिले के मोहन बंसल,CA विनय गर्ग, नौनिहाल सिंह डागुर, देवेंद्र चामड़, आशु रामुका, राजीव चौधरी ,राजीव अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नितिन सिंघल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें। अंत में आभार और धन्यवाद सचिव राहुल बंसल द्वारा दिया गया।

REPORTER- ASHISH VERMA