भरतपुर 6 अगस्त में चल रही राजनीति को लेकर इस समय तीसरे विकल्प के रूप में समाजसेवी और चिकित्सा से जुड़े एक और डॉक्टर साहब जनता की सेवा के लिए अग्रिम हो रहे हैं उनका मकसद है कौन है जिम्मेदार पब्लिक है यह सब जानती है
पहला रीट में चीट से देश व प्रदेश में भरतपुर की बदनामी तथा युवाओं के जीवन से खिलवाड़ के लिए दूसरा बेशकीमती जमीनों एवं कब्रिस्तान ओं को खुर्दबुर्द करने के लिए तीसरा क्लिंकर प्लांट को लगवाने के लिए चौथा भरतपुर सीएमएचओ के पद को रिक्त रखने के लिए
पांचवा नगर निगम भरतपुर से फर्जी पट्टे जारी करने के लिए भरतपुर के समाजसेवी एवं पेशे से डॉ कप्तान सिंह फिजीशियन एवं पूर्व सीएमएचओ करोना आपातकाल मैं अपनी जान की ना परवाह करके जनता की सेवा में अपना जीवन दाव पर लगाया ऐसे कर्मठ साफ-सुथरी छवि प्रत्याशी को अगर भरतपुर की जनता पूर्ण समर्थन देती है तो भ्रष्टाचार भरतपुर से निश्चय ही खत्म होगा
यह प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है जिस तरह से डॉ दिगंबर सिंह इसी पेशे से जुड़े हुए थे और आज भरतपुर की भी मांग यही है समय पता नहीं किस करवट को दोबारा रिपीट करना चाहता है डॉक्टर कप्तान सिंह के रूप में उन्हें उनका एक ही मकसद है मेरा लक्ष्य व प्रयास भय भ्रष्टाचार दलाल मुक्त भरतपुर बेहतर शिक्षा चिकित्सा रोजगार बिजली पानी सड़क एवं विकास अपने लोगों और भरतपुर की जनता के लिए समर्पित हैं।
संवाददाता- आशीष वर्मा